Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

न्यूज पोर्टल www.newsvistabih.com की हुई लॉन्चिंग, आमजन की आवाज बनेगा न्यूज़ पोर्टल

बेगूसराय। आज के दौर में किसी भी न्यूज चैनल को आमजन की आवाज बनने की जरूरत है। ये बातें तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कही। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के सूरज भवन में रविवार को न्यूजविस्टाबीआईएच डॉट कॉम न्यूज पोर्टल के लांचिंग समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता एक चुनौती है जिसका सामना करने के लिए अदम्य साहस की जरूरत है। हिमांशु शेखर ने वेब साइट के संबंध में विस्तार से बताया वहीं प्रवीण प्रियदर्शी ने कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया।
वामपंथी विचारक डा भगवान प्रसाद सिन्हा ने वर्तमान दौर में डिजिटल मीडिया की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर में यह एक जरूरी कदम है। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए यह चैनल के मानक के रूप में होगा। पूर्व प्राचार्य और आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार अमर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह पोर्टल खबरों की विश्वसनीयता को बरकरार रखेगा। रीवर वैली के निदेशक आर एन सिंह ने कहा कि यह वेब पोर्टल सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन करेगा। भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र अमर ने कहा कि समाचार की सुचिता बरकरार रखने के लिए जो दिखे उसे दिखाइए इस कसौटी पर उतरने की जरूरत है। प्रो. फुलेश्वर सिंह ने कहा कि प्रगतिवादी विचारों को आगे बढ़ाने एवं युवाओं के हौसले को पंख देने के लिए यह पोर्टल अग्रणी की भूमिका निभाएगा। साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक तथ्यों से आमलोगों को अवगत कराने की भी अपील की। एस मनोज ने न्यूज पोर्टल को समृद्ध करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम को भारद्वाज गुरूकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, विनोद कर्ण, जसम के राज्य सचिव दीपक सिन्हा, अग्निशेखर, आशीर्वाद रंगमंडल के सचिव अमित रौशन, प्रसिद्ध चित्रकार सीताराम, रविन्द्र नाथ पाठक, ट्रेड यूनियन के नेता संजीव कुमार, साहित्यकार ललन लालित्य, नीतेश रंजन, डॉ संजय भारद्धाज, दिलीप सिन्हा, एस. मनोज, रूपम झा, आद्या पाठक, कमल वत्स, दिनकर पुस्तकाल के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, संजीव फिरोज आदि ने संबोधित किया।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!