बेगूसराय। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव में बुधवार को करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक बिजली मिस्त्री की पहचान रजौड़ा गांव निवासी हरिलाल तांती के पुत्र के रंजीत तांती के रुप में की गई है। इस घटना के बारे में बताया गया कि बिजली मिस्त्री की मौत बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हुआ है। बिजली मिस्त्री द्वारा जर्जर बिजली तार को ठीक कर रहा था। इसी दौरान बिजली तार में करंट आ गया। जिसके कारण उसका पूरा शरीर करंट लगने से झुलस गया और ईलाज के उठाकर उसे अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही बिजली मिस्त्री के परिजनों में कोहराम मच गया।
