IAS तुषार सिंगला ने प्यार की खातिर बदला था कैडर, IPS नवजोत सिमी से शादी के बाद पश्चिम बंगाल कैडर से बिहार आए

तुषार सिंगला बेगूसराय के नए डीएम बने हैं। वे 2015 बैच के आइएएस ऑफिसर हैं। IPS नवजोत सिमी से शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर पश्चिम बंगाल से बिहार करवा लिया।