बेगूसराय (बरौनी)। बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया। धरना के उपरांत राज्यपाल के नाम ज्ञापन बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बिहार के घर-घर में बिजली का स्मार्ट मीठर लगाए जाने पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है।
धरना के दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. अब्दुल जब्बार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ बिहार में सरकार विभाग के माध्यम से जबरिया स्मार्ट मीटर लगा रही है वहीं दूसरी तरफ गरीबी और पिछड़ेपन को आधार मानकर विधानसभा में गरीब राज्य का दर्जा मांगती है। वहीं राजद नेता रामानंद यादव ने कहा कि बिहार में 80 फीसदी जनता सरकार के खाद्यान्न पर निर्भर है। जाति गणना ने साबित कर दिया कि बिहार में व्यापक गरीबी है। वहीं बच्चे सरकारी स्कूल में जाते हैं और किताब व मिड डे मील पर निर्भर हैं। ऐसी स्थिति में जबरिया स्मार्ट मीटर सरकार लगाने का काम कर रही है, जो गरीब जनता के लिए सरासर अन्याय है। उन्होंने धरना के माध्यम से स्मार्ट मीटर लगाने पर अविलंब रोक लगाने की मांग की।
धरना में राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन कुमार, चंद्रशेखर यादव, मो. मासूम खान, राजकुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, धीरज कुमार साह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
