Begusarai में 18 मई को शिक्षक अधियाचना सत्याग्रह

शहरी निकाय के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अनदेखी की जा रही है। इसी को लेकर बेगूसराय में 18 मई को एक दिवसीय शिक्षक अधियाचना सत्याग्रह आयोजित है।