गोपालगंज | गुरुवार को सीमेंट लदा ट्रक पुलिस गाड़ी पर पलट गया। हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा दिन के 11 से 12 बजे के बीच हुआ। ट्रक में सीमेंट की बोरियां लदी थीं। रात करीब 8 बजे जब सीमेंट की बोरियों को दूसरे वाहन में लोड किया जा रहा था तब पुलिस की गाड़ी के दबने का पता चला। हादसा एनएच-27 पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवां गांव के पास हुआ।
बेगूसराय की रहने वाली थी एसआई सतिभा कुमारी
पुलिस के मुताबिक मृतक एसआई की पहचान बेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव निवासी सतिभा कुमारी के रूप में की गई है। 2018 बैच के SI सतिभा सिधवलिया थाने में तैनात थीं। वहीं, दूसरे मृतक की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के ब्रम्ह पुरवा शेर निवासी मंजय कुमार के रूप में की गई है। मंजय सब इंस्पेक्टर के निजी ड्राइवर थे।
सिविल कोर्ट जा रही थी एसआई
घटना के संबंध में सिधवलिया के एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि एसआई सतिभा कुमारी किसी काम से सिविल कोर्ट जा रही थी। इसी दौरान एचएच 27 पर सीमेंट लदा ट्रक उनकी कार पर पलट गया। हादसे में सब इंस्पेक्टर और उनके ड्राइवर की मौत हो गई। इधर, देर शाम को जब सब इंस्पेक्टर सतिभा कुमारी और उनके ड्राइवर के लापता की जानकारी मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। खोजबीन के बाद पता चला कि दोनों ट्रक के नीचे दबे हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और शवाें को अस्पताल भिजवाया।