नई दिल्ली | नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2024 के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। जानकारी के अनुसार परीक्षा 11 अगस्त को ली जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन मोड में दो शिफ्ट में होगी। बताते चलें कि यह परीक्षा पहले 23 जून को होनी थी, लेकिन गड़बड़ी की आशंका के चलते इसे 22 जून को रद्द कर दिया गया था। परीक्षा में पेपर लीक या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए NBEMS ने निर्णय लिया है कि प्रश्नपत्र परीक्षा से 2 घंटे पहले तैयार कराया जाएगा।
सवाल हल करने का समय ऑटोमेटिक मोड में सेट रहेगा
NBEMS ने NEET-PG एग्जाम के पैटर्न में बदलाव किया है। किसी भी सवाल को हल करने के लिए समय निर्धारित किया गया है। किसी प्रश्न को हल करने के लिए समय ऑटोमेटिक मोड में सेट रहेगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। सही जवाब के लिए 4 अंक मिलते हैं जबकि गलत जवाब देने पर 1 अंक काटा जाता है। 200 प्रश्न हल करने के लिए 3:30 घंटे समय निर्धारित है।
जानिए, इस एग्जाम से क्या होता है
यह परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आयोजित करता है। परीक्षा पास करने वाले एमबीबीएस वाले विद्यार्थी मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) में एडमिशन लेते हैं।
