आज से भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हुई। पहला मुकाबला शाम 4:30 बजे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शुरू हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
रवि बिश्नोई ने दो विकेट हासिल किए
जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन पहला झटका ही 6 रन के स्काेर पर लगा। मुकेश कुमार ने इनोसेंट काया को बोल्ड किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद ब्रायन बेनेट और वेसली माधवेरे ने पारी को संभाला। टीम को दूसरा झटका 40 रन के स्कोर पर लगा। रवि बिश्नोई ने ब्रायन बेनेट को बोल्ड किया। बह 15 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8वें ओवर की 5वीं बॉल पर जिम्बाब्वे ने तीसरा विकेट गंवाया। रवि बिश्नोई ने ओवर की 5वीं बॉल पर वेसले मधवरे को बोल्ड किया। मधवरे 21 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर के बाद टीम का स्कोर 52/3 हो गया। टीम 14वें ओवर में 87 रन पर 5 विकेट खो चुकी है।
इन तीन भारतीय खिलाड़ियों ने किया टी 20 इंटरनेशनल डेब्यू
मैच में भारत की ओर से अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं। हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को आराम दिया गया है।