बेगूसराय | सिमरिया एक में सड़क निर्माण में की जा रही धांधली के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। लोगों ने निर्माण कार्य बंद करा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य रीमा देवी के प्रतिनिधि अमरदीप सुमन ने कहा कि इतना घटिया निर्माण हो रहा है कि पूछिए मत। बालू की जगह गंगा किनारे का रेत और सीमेंट की जगह मिट्टी में गिट्टी मिलाकर सड़क बनाई जा रही है। ऐसे में यह सड़क शायद ही इस बरसात तक भी टिक पाएगी। सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने वाले ऐसे संवेदक और विभागीय जेई पर कार्रवाई कर उसे जेल भेज देना चाहिए।
सुनिए, क्या कह रहे हैं स्थानीय प्रतिनिधि
एक किलोमीटर से अधिक लंबी बन रही सड़क
सिमरिया एक की मुखिया सिम्पी देवी के प्रतिनिधि गोपाल कुमार ने बताया कि करीब सवा किलोमीटर लंबी सड़क क्रांतिकारी चौक से सिमरिया एक के देवनंदन सिंह द्वार तक बनाई जा रही है। पीसीसी सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। धांधली की जा रही है। काम रोकने की जानकारी विभागीय जेई को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करेंगे।
सड़क ऐसी बने जिससे लोगों को लाभ हो
वहीं सरपंच रंजू देवी के प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में धांधली हो रही है। गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण हो ताकि लाेगों को सहुलियत हो। मामले की जांच जरूर होनी चािहए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुणवत्तापूर्ण सड़क बनवाने की मांग की है।
संवेदक के कर्मचारी ने क्या कहा
मौके पर मौजूद संवेदक के कर्मचारी ने कहा कि हमने संवेदक को काम रोकने की सूचना दे दी है। वे पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने फोन पर जेई को भी सूचित किया है। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं।