नई दिल्ली | इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI एयरपोर्ट) पर दुबई से आने वाले एक यात्री को कस्टम के अधिकारियों ने शक के आधार पर पकड़ा। जब जांच की गई तो उसकी लहराती जुल्फों के नीचे से सोना बरामद हुआ। इस यात्री ने अपने मलद्वार में भी सोने के कैप्सूल (दो पाउच) छिपा रखे थे। कस्टम के अधिकारियों ने उसके पास से सोने के 3 पाउच बरामद किए। सोने का कुल वजन 686 ग्राम है। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सोने की कुल कीमत करीब 55 लाख रुपए है।
बार-बार जुल्फें लहरा रहा था, इसी कारण शक हुआ
सोने के साथ पकड़ा यात्री अबु धाबी की फ्लाइट से उतरा था। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए वह सामान लेकर लाइन में खड़ा था। इस दौरान वह अपनी जुल्फों को बार-बार संभाल रहा था। उसकी इसी हरकत से कस्टम के अधिकारियों को शक हो गया। उससे पूछताछ शुरू की तो मामला कुछ गड़बड़ लगा।
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें
https://x.com/i/status/1516794523388903429
असली बाल नहीं थे, विग पहन रखी थी
कस्टम के अधिकािरयों ने जब गंभीरता से तलाशी लेनी शुरू की तो पता चला कि यात्री ने विग पहन रखी है। विग को हटाया तो एक पैकेट में सोना भरा था। जिसे उसने सिर से चिपका रखा था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
