- 4 जुलाई को केस के सिलसिले में गोपालगंज कोर्ट जा रही थीं
- एनएच 27 पर उनकी कार पर सीमेंट लदा ट्रक पलट गया था
- 12 बजे दोहपर हुई थी घटना, रात 8 बजे मौत की जानकारी लगी
बेगूसराय | गोपालगंज में 4 जुलाई को एक सड़क हादसे में नीमाचांदपुरा की परना निवासी एसआइ सतिभा कुमारी और उनके ड्राइवर मंजय कुमार की मौत हो गई थी। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। सिधवालिया थाने के दारोगा नवीन कुमार के बयान इस मामले में एनएचएआइ के मैनेजर, कांट्रेक्टर और इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। सतिभा सिधवालिया थाने में महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज थीं।
सतिभा 3 जुलाई को नीमाचांदपुरा आई थी। पति और दो बच्चाें को बेगूसराय स्थित किराए के मकान में छोड़कर गोपालगंज के लिए निकल गई थीं। उन्होंने पति और बच्चों से कहा था कि जल्द ही लौटूंगी, लेकिन 4 जुलाई को सीमेंट की बोरियों से लदा एक ट्रक उनकी कार पर पलट गया। घटना सिधवालिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव में एक इंटर कॉलेज के पास एनएच पर हुआ था। देर शाम जब सतिभा थाने नहीं लौटीं तो उनकी खोज शुरू हुई। इधर, जब ट्रक में लदी सीमेंट की बोरियों को दूसरे वाहन में रखा जाने लगा तब उनकी कार दबी मिली। एसआइ सतिभा और ड्राइवर दोनों दम तोड़ चुके थे।