पूर्व सांसद ने केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी को लिखा प़़त्र
बेगूसराय। पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में बेमौत मारे जा रहे इंसान के बचाव एवं सुरक्षा को लेकर बुधवार को पत्र लिखा। गाड़ियों के लापरवाह चालक द्वारा गतिसीमा के निर्धारित मानक का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि कहीं भी सड़क सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती नहीं की गयी है। घायलों के भी तुरत चिकित्सा के लिए न तो अस्पताल का प्रबंध है और न कहीं इंसान की तड़पती लाश को उठाने वाले की कोई जवाबदेही निर्धारित की गयी है। लंबी दूरी के परिवहन संचालन के लिए कम से कम दो-तीन चालकों की व्यवस्था की जाय अन्यथा ऐसी परिवहन सेवाओं के लिए लाइसेंस ही जारी नहीं किये जाए। मृतक अथवा घायल के परिवार के भरण पोषण एवं इलाज के लिए आर्थिक सहायता का कानूनी प्रावधान किया जाय। बेगूसराय जिले सहित विस्तारित एन.एच.आई की सड़कों पर सर्विस लेन की व्यवस्था तुरत की जाय और बने हुए सर्विस लेने के अतिक्रमण पर प्रतिबंध लगाया जाय। एक ही सड़क से जा रही गाड़ियों को बायीं और दायीं की दिशा में दूसरी ओर आमने सामने गाड़ियों के संचालन से एक दूसरे के साथ टकराने और ओवरटेक की घटनाएं रोज-रोज हो रही है। इस जानलेवा लापरवाही को दंडनीय अपराध घोषित किया जाय।