Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

चालक गलत लेन में ऑटो नहीं चलाता तो सभी सकुशल होते

बेगूसराय | जिले के बीहट स्थित रतन चौक के समीप मंगलवार सुबह सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि कार चालक के ऑटो में टक्कर मारने के कारण हादसा हुआ, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऑटो चालक 4 लेन वाले इस एनएच पर गलत लेन में वाहन चला रहा था। अगर उसे यह जानकारी होती कि किस लेन में कौन सा वाहन चलते हैं तो शायद जान गंवाने लोग आज जिंदा होते।
प्रत्यक्षदर्शी चंदन कुमार झा ने बताया कि ऑटो चालक हथिदह जंक्शन से बेगूसराय की ओर जा रहा था। इसी ऑटो के पीछे कार भी आ रही थी। ऑटो चालक डिवाइडर से सटाकर गाड़ी चला रहा था जबकि यह लेन भारी वाहन चलाने के लिए होता है। एक साइकिल सवार यात्री को बचाने के चक्कर में ऑटो चालक ने वाहन को एकदम से बाएं मोड़ा और इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीएनजी वाला ऑटो बिजली के खंभे से जा टकराया और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में तीन लोग ऐसे थे जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आ रहे थे।

ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी थी
हरे रंग की हल्की ऑटो (सीएनजी) में चार से अिधक यात्री नहीं बैठ सकते, लेकिन इस ऑटो में चालक सहित 11 लोग सवार थे। कार के टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद ऑटो चालक के अलावा इसमें सवार दो अन्य लोग मौके से भाग निकले।

घर पहुंचना जरूरी है न कि घर जल्दी पहुंचना
अब सवाल उठता है कि जब यह देख रहे होते हैं कि ऑटो में सवारी बैठाने की क्षमता 4 से अधिक नहीं है तो िफर हम उसमें सवार ही क्यो होते हैं? चालकों को भी ध्यान रखना चाहिए िक अिधक कमाई से ज्यादा जरूरी जीवन है। हमें भी समझना होगा कि घर पहुंचना जरूरी है न कि घर जल्दी पहुंचना।

जज्बे को सलाम तो बनता है

हादसे के बाद ऑटो में फंसे लोगों निकालते समाजसेवी कुंदन कुमार व पुलिसकर्मी।

हादसे के बाद ‘साइकिल पर संडे’ के सदस्यों खासकर कुंदन कुमार ने जिस तरह की तत्परता दिखाते हुए ऑटो में फंसे लोगों को निकालने का साहस दिखाया वह काबिले तारीफ है। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों के कहने पर पुलिसकर्मियों ने भी टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम किया।

जानिए, 4 लेन सड़क पर गाड़ियां कैसे चलती हैं

फोर लेन हाईवे पर दौड़ते वाहन। फाइल फोटो

फोर लेन वाली सड़कों में सबसे बाईं ओर छोटी गाड़ियों (बाइक, साइकिल) की लेन होती है। इसके बाद इस लेन की दाईं तरफ कारों और मध्यम आकार वाली गाड़ियां चलती हैं। तीसरी लेन बस-ट्रक और बड़ी गाड़ियों के लिए होती है। सबसे बाईं ओर एक सर्विस लेन भी बनाई जाती है, जो इमरजेंसी के लिए होती है।

खबर यह भी पढ़ें :

बेगूसराय के बीहट में कार और ऑटो की टक्कर में पांच युवकों की गई जान, कई घायल

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल