- 5 बार की विधायक रही बीमा भारती तीसरे स्थान पर रही
- जदयू के कलाधर मंडल दूसरे स्थान पर, कड़ी टक्कर दी
- 28 टेबलों पर हुई 12 राउंड की गिनती
पटना | रूपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल को करीब 8204 मतों से हराया। शंकर सिंह को 67,782 और कलाधर मंडल को 59,578 जबकि तीसरे स्थान पर रहीं राजद की बीमा भारती को 30114 वोट मिले। पूर्णिया कॉलेज परिसर में कुल 28 टेबलों पर 12 राउंड की मतगणना हुई। बता दें कि 10 जुलाई को हुए मतदान में 54.25% वोटिंग हुई थी। वर्ष 2020 के मुकाबले 7 प्रतिशत कम मतदान हुआ था।
शंकर सिंह ने सातवें राउंड से लगातार बढ़त बनाए रखा
पूर्णिया कॉलेज में शुरू हुई मतगणना के बाद शुरुआती रुझान में जदूय के कलाधर मंडल आगे चल रहे थे, लेकिन सातवें राउंड से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने कलाधर मंडल और राजद की बीमा भारती को पछाड़ना शुरू किया। शंकर सिंह ने सातवें राउंड से जो बढ़त बनानी शुरू की उसे अंत तक कायम रखा।
2005 में भी विधायक बने थे शंकर सिंह
शंकर सिंह ने साल 2005 में लोजपा के टिकट पर रूपौली में जीत भी दर्ज की थी और विधायक बने थे, लेकिन 8 माह बाद हुए चुनाव में वे हार गए। तब बीमा भारती ने उन्हें हराया था। वर्ष 2010, 2015 और 2020 के चुनाव में शंकर सिंह दूसरे स्थान पर रहे।
चिराग की पार्टी से इस्तीफा दे निर्दलीय चुनाव लड़ा
शंकर सिंह को उम्मीद थी कि चिराग की पार्टी लोजपा (आर) उन्हें टिकट देगी, लेकिन इस उपचुनाव में यह सीट एनडीए में जदयू के खाते चली गई। ऐसे में शंकर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे निर्दलीय चुनाव लड़ा।
लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में भी निर्दलीय से हारीं बीमा
रूपौली विधानसभा क्षेत्र से 5 बार की विधायक रही बीमा भारती के साथ अजब संयोग जुड़ता जा रहा है। लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से राजद की उम्मीवार थीं। चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने उन्हीं करारी शिकस्त दी थी। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बीमा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अब जब रूपौली का उपचुनाव हुआ तो राजद की ओर से मैदान में उतरीं। इस चुनाव में भी उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी से हारना पड़ा। हार भी ऐसी कि उन्हें तीसरा स्थान नसीब हुआ।
किस राउंड में किसे कितने वाेट मिले
11वां राउंड : शंकर सिंह (निर्दलीय)– 64,100, कलाधर मंडल (जदयू)– 57,262
10 वां राउंड : शंकर सिंह (निर्दलीय)– 57903, कलाधर मंडल (जदयू)– 52834, बीमा भारती (राजद)– 26766
9वां राउंड : शंकर सिंह (निर्दलीय)– 51313, कलाधर मंडल (जदयू)- 47074,
8वां राउंड : शंकर सिंह (निर्दलीय)– 44027, कलाधर मंडल (जदयू)- 42264
7वां राउंड : शंकर सिंह (निर्दलीय)– 37,137, कलाधर मंडल (जदयू)- 36,101
6ठा राउंड : शंकर सिंह (निर्दलीय)– 31708, कलाधर मंडल (जदयू)– 32209, बीमा भारती (राजद)– 16919
5वां राउंड : शंकर सिंह (निर्दलीय)- 25445, कलाधर मंडल (जदयू)– 27202, बीमा भारती (राजद)– 14999
4था राउंड : शंकर सिंह (निर्दलीय)– 17,130, कलाधर मंडल (जदयू)– 22,168, बीमा भारती (राजद)– 12223
3रा राउंड : शंकर सिंह (निर्दलीय)– 12,950, कलाधर मंडल (जदयू)– 17,303, बीमा भारती (राजद)– 7,856
दूसरा राउंड : शंकर सिंह (निर्दलीय)– 6573, कलाधर मंडल (जदयू)– 12132, बीमा भारती (राजद)– 6355
पहला राउंड : शंकर सिंह (निर्दलीय)– 4161, कलाधर मंडल (जदयू)– 6259, बीमा भारती (राजद)– 2059
खबर यह भी पढ़ें :