न्यूज डेस्क ।अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर रविवार को एक रैली में जानलेवा हमला हुआ। खुद पर हुए हमले के बाद घायल ट्रंप ने हमले को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर हमले की आपबीती सुनाई है। ट्रंप ने जल्दी प्रतिक्रिया देने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियों को धन्यवाद दिया।
अब तक इन नेताओं पर हो चुका है हमला
दुनिया के कई बड़े नेता अब तक जानलेवा हमले का शिकार हो चुके हैं. इनमें कई की तो जान भी जा चुकी है। हालिया हमले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर फायरिंग ने सबको हैरान कर दिया है।
World Leaders: अमेरिका में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए जानलेवा हमले ने एक बार फिर वर्ल्ड लीडर्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया के बटलर में फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। हालांकि, इस हमले में उनके एक समर्थक की मौत की खबर सामने आ रही है। सुरक्षा के लिहाज से ये बेहद खतरनाक माना जा रहा है। इससे पहले भी अलग-अलग देशों के दुनियाभर में कई लोकप्रिय नेताओं पर इस तरह का जानलेवा हमला हो चुका है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि इनमें से कुछ की तो हमले के कारण मौत भी हो चुकी है। ऐसे में आज हम आपको कुछ उन नेताओं के नाम बताने जा रहे हैं, जिन पर इस तरह के हमले किए गए हैं।
स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको (15 मई 2024)
स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर इसी साल मई के महीने में कई राउंड गोलियां चलाई गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हमला उन पर तब हुआ, जब वह हैंडलोवा में एक सांस्कृतिक केंद्र में बैठक के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। हमले के बाद घायल अवस्था में ही उन्हें एयरलिफ्ट कर बंस्का बायस्ट्रिका के ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे
जुलाई 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये हमला उन पर तब हुआ, जब वह नारा शहर में एक रैली कर रहे थे। हमलावरों ने उन पर दो राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली उनके सीने के पार निकल गई और दूसरी गोली उनके गर्दन पर लगी।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
3 नवंबर 2022 को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जब जानलेवा हमला हुआ तब वो रैली कर रहे थे। इस दौरान हमलावरों ने उन पर गोली चलाई, जो उनके पैर में जा लगी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चला। इस हमले में उनके साथ 14 अन्य लोग भी घायल हो गए थे।
पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो
27 दिसंबर 2007 में पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान वह पाकिस्तान के रावलपिंडी में चुनावी रैली में अपना भाषण देकर वापस लौट रही थी। यह हमला बेहद करीब से किया गया था। हमलावर उनके पास आया और उन पर गोली चला दी थी।
हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज
7 जुलाई, 2021को राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज की हत्या की कहानी बेहद खतरनाक है। जब उनकी हत्या हुई, तब वह आधी रात को पोर्ट-औ-प्रिंस स्थित अपने निजी आवास पर थे। इस दौरान 28 भाड़े के सैनिकों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। आगे जांच में खुलासा हुआ कि उनकी हत्या की साजिश उनकी ही पत्नी मार्टिन मोइज़ ने रची थी। इस हत्या प्लानिंग उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री क्लाउड जोसेफ के साथ मिलकर की थी। हालांकि, हमले में मार्टिन मोइज़ भी घायल हुई थी।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
31 अक्टूबर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया था। यह हमला और भी चौंकाने वाला था, क्योंकि इंदिरा गांधी को उनके ही अंगरक्षकों ने गोलियों से भून दिया था, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। इस हमले के कारण का जब खुलासा हुआ तो बताया गया कि हमलावर ऑपरेशन ब्लू स्टार से बेहद नाराज थे।