76 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 76 छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान
बेगूसराय ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर कॉलेज में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता बरौनी रेल डीएसपी गौरव पांडे कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार लाइफलाइन के डायरेक्टर डॉक्टर हेमंत कुमार पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार समाजसेवी बलराम प्रसाद सिंह आदि थे। मंच का संचालन पूर्व कार्यकर्ता अविनाश शास्त्री ने किया। सबसे पहले विवेकानंद हम भारत माता के तेल चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। विषय प्रवेश कराते हुए मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई को स्थापना दिवस विद्यार्थी परिषद का था। पूरे सप्ताह धूमधाम से कार्यक्रम को मान रही है। आज रक्तदान कार्यक्रम रखा गया विद्यार्थी परिषद का आज 76 बरस हो गया है। विद्यार्थी परिषद के 76 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करके स्थापना दिवस को मनाया।
खेलो इंडिया के तहत मेडल लाओ नौकरी पाओ देश में सरकार कर रही
मुख्य अतिथि खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आज देश अंदर राष्ट्रहित के लिए मजबूत समाज के निर्माण के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से संघर्षरत है। देश में कई छात्र संगठन है कोई पार्टी तो कोई नेता के लिए संघर्ष करता है। अकेला विद्यार्थी परिषद है जो खून भी देंगे जान भी देंगे, देश की मिट्टी कभी ना देंगे, यह जज्बा सिर्फ विद्यार्थी परिषद में है। खेलो इंडिया के तहत मेडल लाओ नौकरी पाओ देश में सरकार कर रही है। खेल को गांव पंचायत तक लेकर जाएंगे। इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार ने कहा विद्यार्थी परिषद सिर्फ छात्र हित में आंदोलन ही नहीं करती है बल्कि रचनात्मक कार्यक्रम भी करती है।
सालों भर छात्र हित में आंदोलन करती है एबीवीपी
मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालों भर छात्रहित में आंदोलन ही नहीं करती है बल्कि सामाजिक कार्य में बढ चलकर भाग लेती है। रक्तदान हो, वृक्षारोपण हो नि:शुल्क कोचिंग हो ऐसा कार्यक्रम सालों पर चलती रहती है।
विद्यार्थी परिषद सबसे अलग एवं अद्वितीय छात्र संगठन
समाजसेवी बलराम प्रसाद सिंह ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने साबित किया है क्योंकि विद्यार्थी परिषद सबसे अलग एवं अद्वितीय छात्र संगठन है, जहां आज के युवा वर्ग कुछ पैसे के लिए लोगों का खून बहा रहे हैं। वहीं पर विद्यार्थी परिषद जीवन रक्षा के लिए रक्तदान कर रही है।
खेल मंत्री से इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग की
मौके पर पूर्व कार्यकर्ता अविनाश शास्त्री ने कहा तेघड़ा अनुमंडल में एक भी इंडोर स्टेडियम नहीं है। इससे छात्राओं को खेल में दिक्कत होती है। उन्होंने खेल मंत्री से इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग की। नगर मंत्री प्रियांशु कुमार ने कहा आज 76 छात्रों के द्वारा रक्तदान किया गया एवं 470 छात्र एवं छात्राओं ने अपना ब्लड ग्रुप की जांच करवाई। इस मौके पर जिला सोशल मीडिया संयोजक विकास कुमार झा, कॉलेज अध्यक्ष आलोक कुमार, मुस्कान, प्रिया, नगर सह मंत्री अजय कुमार, अनुभव आनंद, सोनू, अजय, चंचल, चांदनी, रोहित, आंचल, चांदनी आदि उपस्थित थे।
