बेगूसराय। आरडीडीई मुंगेर द्वारा कर्मचारियों के स्थानांतरण के बाद कार्यालय में ससमय एवं त्वरित कार्य निष्पादन के लिए कर्मियों के बीच दायित्वों का वितरण किया है। बेगूसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने मंगलवार को जारी पत्रांक 1508 के आधार पर कार्यालय अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार को कार्यालय में प्राप्त पत्रों का उपस्थापन, सभी शाखा से प्राप्त संचिकाओं का अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थापन, सभी शाखा का सतत उपस्थापन, अधोहस्ताक्षरी की अनुपस्थिति में वांछित प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेना, समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधान लिपिक राजीव कुमार को अधोहस्ताक्षरी शाखा में प्रधान लिपिक के दायित्वों का निर्वहन के साथ कार्रवाई, शिकायत, जांच एवं निरीक्षण संबंधी कार्यों का दायित्व सौंपा गया है। रोशन कुमार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शाखा एवं योजना तथा लेखा शाखा में प्रधान लिपिक के दायित्वों का निर्वहन के अलावे स्थापना शाखा में विभागीय कार्रवाई, संचालन व स्वीकृति संबंधी कार्य तथा परीक्षा संचालन का दायित्व सौंपा गया है। जीवन कुमार को स्थापना शाखा में प्रधान लिपिक के दायित्वों के अलावा लोक शिकायत एवं मुख्यमंत्री जनता दरबार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लिपिक कौशल्या देवी को स्थापना शाखा में ससमय आगत कार्य का निष्पादन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लिपिक राजेश कुमार को मंझौल व बखरी अनुमंडल का सेवांतलाभ माध्यमिक शिक्षकों का वेतनभुगतान, सूचना का अधिकार, उच्च विद्यालयों का सेवांतलाभ संबंधी कार्य के निष्पादन के अलावा किशोर न्याय परिषद से संबंधित कार्य की जिम्मेदारी मिली है। रूपेश कुमार को कोर्ट केस, नियमित शिक्षकों का वेतन, मानवाधिकार, संस्कृत, मदरसा, स्थानांतरण, प्रोन्नति एवं बेगूसराय अनुमंडल का सेवांतलाभ के साथ ही लोकसभा व विधानसभा से संबंधी कार्यों के निष्पादन की जिम्मेदारी दी गई है। लिपिक धीरज कुमार को बीमा की निकासी एवं कई अन्य कार्य का दायित्व दिया गया है। गुलनाज शगुफ्ता को योजना एवं लेखा शाखा में पदस्थापित किया गया है। लिपिक गोवर्धन रजक को सहायता प्राप्त सभी स्कूलों से संबंधित कार्यों का भार सौंपा गया है। आत्म प्रकाश झा को आगत निर्गत संबंधी कार्य का दायित्व सौंपा गया है। अभिनंदन कुमार अभय को पूर्व से आवंटित कार्य निष्पादन का दायित्व है। मणिरंजन प्रसाद सिंह की प्रतिनियुक्ति जिला अपीलीय प्राधिकार में की गई है। कर्मशील कुमार को योजना एवं लेखा संबंधी सभी कार्य निष्पादन का दायित्व है। रामसुंदर गांधी को पहले से निर्धारित कार्यों को पूरा करने का दायित्व दिया गया है।
Download App from