पदस्थापना में उम्र के बजाय अहर्ता को प्राथमिकता मिले
सक्षमता परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर शिक्षकों की हो पदस्थापना
उम्र सापेक्ष पदस्थापना सक्षमता परीक्षा का मजाक
बेगूसराय। सक्षमता 1.0 उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक चार महीने से अधिक लंबी अवधि से राज्यकर्मी के दर्जे और उसके अंतर्गत मिलने वाली तमाम सुविधाओं एवं स्थानांतरण के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक सरकार का रुख टालमटोल वाला है, जिसके खिलाफ शिक्षकों ने आपत्ति भी दर्ज कराई, लेकिन पदस्थापना और स्थानांतरण के मसले पर नित नये शगूफों पर शिक्षकों में आक्रोश की स्थिति है। टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षा विभाग, वर्षों से स्थानांतरण का इंतजार कर रहे सक्षमता पास शिक्षकों को अंक के आधार पर प्राथमिकता देते हुए एक पक्ष के अंदर पदस्थापित करे। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा सक्षमता पास शिक्षकों को स्थानांतरण प्रक्रिया के प्रथम चरण में पोस्टिंग करने की प्रकिया आगे बढ़ चुकी है। साथ ही विभागीय स्तर पर सभी संवर्ग के शिक्षकों के लिए स्थानांतरण नीति को अंतिम रूप देने के लिए सरगर्मी तेज है तथा विशिष्ट शिक्षक नियमावली और बिहार विद्यालय अध्यापक नियमावली में आवश्यक संशोधन शीघ्र ही होना है। इस संबंध में यह चर्चा सामने आ रही है कि सरकार उम्र के आधार पर शिक्षकों की पदस्थापना करना चाहती है।
अहर्ता के बजाय उम्र को प्राथमिकता देने का निर्णय उचित नहीं : ज्ञानप्रकाश
गोपगुट के जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश ने कहा कि सरकार कुछ ना कुछ घालमेल वाली नीति अपनाते आई है। पदस्थापना में अहर्ता के बजाय उम्र को प्राथमिकता देने का निर्णय उचित नहीं है। सरकार ने नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा देने और परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर पदस्थापना का वादा किया है। अगर सरकार अपने वादे से पलटती है तो यह न केवल सक्षमता परीक्षा का मजाक उड़ाना होगा बल्कि सूबे के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को भी दरकिनार करना होगा। लिहाजा शिक्षक इसे बर्दाश्त नही करेंगे द्य सक्षमता परीक्षा में मिले अंक को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर सक्षमता पास शिक्षकों को तमाम सुविधाएं और ऐच्छिक स्थानांतरण देना होगा। सरकार के शिक्षाविरोधी और शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 21 जुलाई को राज्यव्यापी शिक्षक प्रदर्शन होगा। राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बेगूसराय में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष शिक्षक आंदोलन पर उतरेंगे।