सफाई एवं रात्रि प्रहरी के नाम पर घोटाला, शिक्षा विभाग में बह रही भ्रष्टाचार की गंगा: एबीवीपी
बेगूसराय।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयमंगला उच्च विद्यालय प्लस टू इकाई के इकाई मंत्री श्याम एवं रिशुराज के नेतृत्व में गुरुवार को विद्यालय में शैक्षिक समस्याओं को लेकर एवं पठन-पाठन से जुड़े हुए आम छात्रों से वार्ता किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले में चलाए जा रहे सर्वेक्षण अभियान मंझौल इकाई में जयमंगला हाई स्कूल सहित अन्य विद्यालय में किया गया। सर्वेक्षण में संस्थागत भ्रष्टाचार का नंगा नृत्य सामने आया। मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने सर्वेक्षण के उपरांत कहा कि मध्यान भोजन योजना के डीपीओ ने मनमानी के तहत थाली की खरीद करवाई। बाजार में जो थाली 60 से ₹70 में उपलब्ध है और उसकी खरीद विद्यालय के प्रधान के माध्यम से शिक्षा समिति के कोटेशन के आधार पर होना था, उसे जबरन मध्याह्न भोजन के डीपीओ ने एजेंसी तय कर खरीद करवाया। जिसमें थाली के मानक का कोई ध्यान नहीं रखा गया। विभिन्न स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग लंबाई और चौड़ाई की थाली की खरीद होनी थी किंतु यह सभी बातें कागजी खानापूर्ति बनकर रह गई l जिला पदाधिकारी से यह मांग है कि वे इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करें, अन्यथा विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। मौके पर राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि जयमंगला उच्च विद्यालय प्लस टू हाई स्कूल में आज प्रधानाचार्य से स्कूल के शैक्षिक समस्याओं एवं पठन-पाठन से जुड़े हुए चीजों को लेकर वार्ता की गई जिसमें प्रमुख रूप से उन्होंने हो रही चोरी की घटना के संदर्भ में एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को लेकर समस्याओं से अवगत कराने का प्राचार्य के द्वारा छात्र संगठनों से सार्थक मदद की अपील की।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू एवं जिला संयोजक राजदीपक गुप्ता ने कहा कि एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो शैक्षणिक क्षेत्र के सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष तरीके से अपना विचार रखती है एवं समस्याओं के समाधान का प्रयास करती है। इसलिए हम दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन का गौरव हासिल किए है। शिक्षा के मंदिर में लगातार चोरी की घटना होना काफी निंदनीय है, विद्यार्थी परिषद प्राचार्य एवं स्थानीय प्रशासन से मिलकर इसके उद्भेदन हेतु लगातार प्रयास करेगी एवं छात्र-छात्राओं से मिलकर स्कूल आने के लिए प्रेरित करने का भी काम करेगी। इसी अवसर पर प्राचार्य मनीष कुमार ने बताया कि इस प्लस टू विद्यालय के लिए हम सभी शिक्षक मिलकर छात्र-छात्राओं से समन्वय बनाकर बेहतर शिक्षा व्यवस्था को धरातल पर लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं मगर कुछ ना कुछ चोरी जैसी घटनाओं विद्यालय में होने से कठिनाइयों का सामना छात्र-छात्राओं को एवं विद्यालय प्रशासन को हो रहा है। इसके उद्भेदन के लिए हम प्रशासन से सहयोग एवं छात्र संगठनों से सहयोग लेना चाहते हैं ताकि हमारा विद्यालय बेहतर दिशा और दशा के अनुसार चल सके, मौके पर सहमंत्री रिशुराज, शिवम, अनमोल, श्याम, अमित, रवि आदि उपस्थित थे।
