मोतिहारी | नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई) बिहार, रक्सौल अनुमंडल इकाई के तत्वावधान में 21 जुलाई को भारत और नेपाल के रिश्ते: अतीत और वर्तमान विषय पर विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में दुनिया में अपनी पहचान स्थापित कर चंपारण और देश को गौरवान्वित करने वाले पूर्वी चंपारण के बिजबनी गांव निवासी युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को सम्मानित किया जाएगा। सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने इस सम्मान के लिए चयनित करने वाले कार्यक्रम के आयोजक विपिन कुशवाहा को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है।
पीपल के पत्ते पर कलाकृति बनाकर भिखारी ठाकुर को दी थी श्रद्धांजलि
भिखारी ठाकुर के 53वें पुण्यतिथि पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी थी। मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर उनकी आकृति उकेरी थी। पीपल के पत्ते पर आकृति उकेरने में मधुरेंद्र को करीब 3 घंटे का समय लगा था। मधुरेंद्र सोनपुर मेला में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। इतना ही मधुरेंद्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं।