बेगूसराय। बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ में बेगूसराय इंडिया गठबंधन के संयोजक सह सीपीआई के जिला मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश राय के नेतृत्व में शनिवार को इंडिया गठबंधन के लोगों ने शहर के कचहरी रोड स्थित जिला परिषद मार्केट से प्रतिरोध मार्च निकाला। यह प्रतिरोध मार्च कैंटीन चौराहा के पास आकर सभा में तब्दील हो गया। प्रतिरोध मार्च में शामिल इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। सीपीआई नेता व पूर्व विधायक अवधेश राय के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के पांच सदस्यी डेलीगेट के सदस्यों ने डीएम के प्रतिनिधि से मिलकर राज्यपाल के नाम से भेजने के लिए स्नार पत्र सौपा। प्रतिरोध मार्च में राजद, कांग्रेस,, सीपीएम, माले ,वीआईपी पार्टी के सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। डीएम के उत्तरी प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस कर्मियों ने इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन कारियो को अंदर प्रवेश करने से रोक दिया।

बिहार में अपराध चरम पर
बेगूसराय इंडिया गठबंधन के संयोजक व सीपीआई के जिला मंत्री अवधेश राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पूरे बिहार में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं व लचर कानून व्यवस्था को लेकर प्रतिरोध मार्च बेगूसराय में भी निकला है। सीएम नीतीश कुमार इस पर अंकुश लगाने में बिल्कुल फेल हैं। जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव में बीती रात को एक नर्सिंग की छात्रा कोमल कुमारी को बदमाशों ने बखड्डा गांव से अपहरण कर लिया है! इस संदर्भ में पुलिस कहती है कि यह तो प्रेम प्रसंग में उस लड़की का अपहरण किया गया है, जो यह बड़ा सवाल है। राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा बिहार में अपराध चरम पर है। उन्होंने कहा लालू प्रसाद यादव की सरकार में भी इस तरह से बिहार में हत्या नहीं हो रही थी। माले के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा नीतीश कुमार अब फेल हो चुके हैं! बिहार उनसे संभाल नहीं रहा है। वीआईपी के जिलाध्यक्ष जय जय राम सहनी ने कहा बिहार में कोई मां-बहन अब सुरक्षित नहीं है।
प्रतिरोध मार्च में ये लोग हुए शामिल
इस प्रतिरोध मार्च में राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, माले के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, सीपीएम के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ,रत्नेश झा, किसान नेता प्रताप नारायण सिंह, चंद्रभूषण सिंह, कांग्रेस नेता रामविलास सिंह ,मोहित सिंह, वीआईपी के जिलाध्यक्ष जय जय राम सहनी, आजाद सहनी, के अलाव सीपीआई राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान, दिनेश सिंह, कांग्रेस नेता मो मतीन, अशोक कुमार सिंह, बद्री सिंह ,विकास सिंह, सुबोध सिंह, राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह, बेगूसराय सदर प्रखंड राजद के अध्यक्ष सहजानंद यादव , राजद नेत्री सुमन पासवान, रीना जायसवाल, अनीता सहनी, वीआईपी नेत्री सुनीता सहनी, छात्र नेता शंभू देवा समेत सैकड़ों इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें…..








