बेगूसराय | गढ़पुरा स्थित हरिगिरिधाम में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक श्रावणी मेला चलेगा। मेला के सफल संचालन को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा ने 8 जुलाई को बैठक की थी और अधिकारियों को व्यवस्था मुकम्मल करने का निर्देश दिया था। श्रावणी मेला शुरू होने से एक दिन पहले newsvistabih.com की टीम उस कॉमन रूट (सिमरिया और झमटिया घाट से आने वाले कांवरियों के लिए रास्ता) पर गई जहां से श्रद्धालु गढ़पुरा हरिगिरिधाम पहुंचेंगे। टीम जब सिकरहुला बूढ़ी गंडक बांध से कोरिया चौक सिउरी महेशवारा जयमंगलागढ़ मोड़–झुल्ला-गढ़खौली-हरसाईन पुल सकरा रजौड़-रक्सी चौक होते हरिगिरिधाम गढ़पुरा पहुंची तो रास्ते में कहीं भी प्रशासनिक व्यवस्था नजर नहीं आई। मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रशासन की व्यवस्था पूरी दिखी। बांस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग की गई थी। लाइटिंग की व्यवस्था थी। अस्थाई रूप से पीएचसी केंद्र खोला गया है। नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर दिया गया है।
इस संबंध में जब स्थानीय लोगों से बात की तो उनका कहना था कि प्रशासन की ओर पूरे रूट में व्यवस्था मुकम्मल नहीं रहती है। अगर स्थानीय लाेग अपने स्तर पर व्यवस्था न करें तो कांवरियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रात के लिए कहीं रोशनी की व्यवस्था नहीं दिखी
जिस रूट से हम गढ़पुरा हरिगिरिधाम मंदिर पहुंचे, उन रास्तों में कहीं भी रात में चलने वाले कांवरियों के लिए लाइटिंग की व्यवस्था नहीं थी। इन रास्तों में कहीं भी सहायता केंद्र या अस्थायी काउंटर तक नहीं खोला गया है।