बेगूसराय | बीपीएससी की ओर से आयोजित TRE-3 के तहत रविवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। रविवार को कक्षा 9 एवं 10 के शिक्षक अभ्यर्थियों की परीक्षा थी। परीक्षा के तीसरे दिन तीन परीक्षा केंद्रों से तीन फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार किए गए। ये तीनों फर्जी परीक्षार्थी भी पटना कंट्रोल रूम की सूचना पर ही पकड़े गए हैं। इससे पहले शनिवार को भी पटना कंट्रोल रूम की सूचना पर 2 मुन्ना भाई पकड़े गए थे। जानकारी के अनुसार, बीपी इंटर स्कूल से संतोष कुमार सिन्हा, ओमर बालिका+2 स्कूल से मो. साहिल नाम के फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। जबकि बथौली स्थित परीक्षा केंद्र से ऋषभ आदित्य नाम का फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया।
दिल्ली में कोचिंग चलाता है आरोपी
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पटना कंट्रोल रूम ने परीक्षा समाप्ति से कुछ समय पहले बीपी स्कूल के केंद्राधीक्षक को फोन किया और परीक्षार्थी धनंजय आशुतोष पर शक जताया। इसके बाद परीक्षार्थी को रोककर पूछताछ की गई तो पता चला कि धनंजय आशुतोष नहीं बल्कि उसकी जगह संतोष कुमार सिन्हा परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया संतोष सिन्हा दिल्ली में कोिचंग चलाता है और बीटेक कर चुका है।
वहीं ओमर बालिका +2 स्कूल के केंद्राधीक्षक को परीक्षा शुरू होने के साथ ही पटना कंट्रोल रूम ने फोन किया। यहां परीक्षा दे रहे मो. आशीफ पर शक गहराया। सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि परीक्षा देने वाला मो. आशीफ नहीं बल्कि मो. साहिल है। वहीं बथौली स्थित यूएमएस परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी राजीव कुमार की जगह परीक्षा दे रहे ऋषभ आदित्य को गिरफ्तार किया गया। तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बीपीएससी का दावा: कदाचारमुक्त परीक्षा करा रहे, सच्चाई: रोज मुन्ना भाई पकड़े जा रहे
TRE-3 को लेकर बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) का दावा है कि परीक्षा कदाचारमुक्त हो रही है, लेकिन सच्चाई यह है पूरे प्रदेशभर में हर रोज मुन्ना भाई पकड़े जा रहे हैं। आश्चर्य यह कि जब असली परीक्षार्थी बायोमेट्रिक मिलान कर केंद्र में प्रवेश कर जाते हैं तो फिर फर्जी परीक्षार्थी किस आधार पर केंद्र में प्रवेश पाते हैं और परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को तुरंत केंद्र से बाहर कैसे आने दिया जाता है? चर्चा है कि थंब इंप्रेशन काम एजेंसी को दिया गया है। थंब इंप्रेशन करने वाले कर्मी ही घालमेल कर रहे हैं।