पटना | बिहार विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार (22 जुलाई) से शुरू हो रहा है। इसको लेकर नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने विपक्षी दलों पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब मेला लगता है तो नाच-गाना होता। कल से विपक्ष सदन में तीन-चार दिन तक नाच-गाना करेगा। हालांकि ये बातें उन्होंने तब कहीं जब उनसे पूछा गया कि सत्र के दौरान इंडी गठबंधन अपराध के मुद्दे पर सदन में हंगामा कर सकती है। मंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता जितनी चाबी भरेंगे, खिलौना उतना ही चलेगा। विपक्ष को अपराध के मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
पहले सीएम आवास पर अपहरण के मामले में समझौता होता था
दिलीप जायसवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा के पहले सीएम आवास पर अपहरण मामले में समझौता होता था। सीएम आवास से अपराध संचालित होता था। गृह विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में पहले से अपराध कम हुआ है। विपक्ष की राजनीतिक दुकानदारी बंद हो गई है। इस कारण वे लोग काेई न कोई मुद्दा तो खोजेंगे ही।