बेगूसराय | मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के विरुद्ध आइएमए ने चरणबद्ध आंदोलन का आगाज कर दिया है। बेगूसराय आइएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना ने बिहार पुलिस की तालिबानी मानसिकता को उजागर किया है। उन्होंने राज्य नेतृत्व के निर्देश पर चरणबद्ध आंदोलन का दिया अल्टीमेटम है।
डॉ. पंकज कुमार सिंह ने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि आइएमए बेगूसराय घटना की कड़ी निंदा करता है और राज्य आइएमए के साथ एकजुटता से खड़ा होने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। सरकार जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे। कहा कि हमलोग आइएमए के राज्य नेतृत्व के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर हर तरह के आंदोलन के लिए तैयार हैं।
जानिए, किस कारण से मामला बिगड़ा
रविवार की रात 12 बजे श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) के तीन छात्र एक बाइक से बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान अहियापुर थाने के गश्ती दल के पदाधिकारी ने ट्रिपल लोडिंग देख उन्हें रोका। बहस होने के बाद उनमें से एक मेडिकल छात्र को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। इसके बाद मेडिकल छात्रों और पुलिस में भिड़ंत हो गई। पुलिस ने एसकेएमसीएच में घुसकर लाठीचार्ज किया। करीब ढाई दर्जन जूनियर डॉक्टर और मेडिकल छात्र घायल हो गए। लाठीचार्ज के बाद छात्रों ने भी पथराव किया। करीब दर्जन भर छात्रों के सिर फूटे हैं।