नई दिल्ली | केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद नेपाल के जनकपुर से अयोध्या तक के लिए ट्रेन दौड़ने लगेगी। इस संबंध में नेपाल रेलवे के जीएम निरंजन झा ने बताया कि ट्रेन परिचालन के लिए नेपाल की ओर से तैयारी पूरी है। टाइम टेबल भी भारतीय रेलवे को भेज दिया गया है। सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन (संभवत: 15 सितंबर) पूरे होने पर ट्रेन चलाने की योजना है। ट्रेन साप्ताहिक चलेगी। निरंजन झा ने बताया कि प्रस्ताव जनकपुर से दिल्ली तक ट्रेन चलाने की थी, लेकिन इसे अभी अयोध्या तक ही रखा गया है। हालांकि नेपाल रेलवे के जीएम निरंजन झा ने बताया कि ट्रेन परिचालन की तिथि अभी निर्धारित नहीं है। हमने नेपाल में भारतीय राजदूत के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे को ट्रेन परिचालन के लिए टाइम टेबल भेज दिया है।
- यह जानना भी आपके लिए जरूरी
- साप्ताहिक चलने वाली इस ट्रेन में 20 डिब्बे रहेंगे।
- ट्रेन में एसी के अलावा स्लीपर और जनरल बोगी भी होंगे।
- जनकपुर से अयोध्या तक का सफर 14.30 घंटे में पूरा होगा।
- जनकपुर से शनिवार दाेपहर 1.30 बजे रवाना होगी।
- रविवार सुबह 4.00 बजे अयोध्या पहुंचेगी।
- रविवार को ही शाम 5 बजे ट्रेन जनकपुर के लिए रवाना होगी।
- सोमवार को सुबह 8 बजे जनकपुर पहुंचेगी।
ट्रेन का यह रूट रहेगा
ट्रेन जनकपुर से जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, पनिया होते अयोध्या पहुंचेगी।