एजेंसी | देश में जल्द ही नेशनल हाईवे (एनएच) पर जीपीएस से टोल टैक्स कटेगा। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत Global Navigation Satellite System (GNSS) शुरू होगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में दी। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट फिलहाल हरियाणा और कर्नाटक में शुरू होगा। इसके लिए हरियाणा के एनएच-709 (पानीपत-हिसार) और कर्नाटक के एनएच 275 (बेंगलुरु-मैसूर) को चुना गया है।
ऐसा करने से क्या लाभ होगा
जिस भी राजमार्ग पर GNSS बेस टोल प्लाजा होगा वहां वाहन बिना गति कम किए या बिना रुके आगे बढ़ सकेंगे। ऐसा होने से भीड़ भी कम होगी और लोगों की यात्रा सुगम हो जाएगी।
किस तरह काम करेगी यह प्रणाली
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि GNSS प्रणाली फिलहाल फास्टैग के साथ काम करेगी। इससे एक हाइब्रिड मॉडल बनेगा जो RFID और सेटेलाइट दोनों का लाभ उठाएगा। जैसे ही वाहन वर्चुअल टोल बूथ से गुजरेंगे तो GNSS चालू हो जाएगा। वाहन मालिक के बैंक खाते से राशि खुद ब खुद कट जाएगी।