कारगिल विजय दिवस के 25वें सालगिरह पर समारोह आयोजित
बेगूसराय। उच्च माध्यमिक विद्यालय रचियाही में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के 25वें सालगिरह के अवसर पर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के पूर्व सैनिक रवि रौशन कुमार को शॉल ओढ़ा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में रवि रौशन के आगमन पर विद्यालय के बच्चों ने पूरे जोश से भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे से पूर्व सैनिक का जोरदार स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार पोद्दार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन, हम उन बहादुर सैनिकों को भी सलाम करते हैं जिन्होंने युद्ध में वीरता दिखाई और देश की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी। हम उनके परिवारों के प्रति भी अपना सम्मान व्यक्त करते हैं।
कारगिल युद्ध बताता है कि सफलता के लिए दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत जरूरी
समारोह का मंच संचालन कर रहे विद्यालय अध्यापक भारत भूषण और राजीव कुमार ने कहा कि कारगिल विजय के योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा जैसे वीर सैनिकों की कहानियां हमें प्रेरित करती हैं। उनकी वीरता और देशप्रेम युवाओं के लिए आदर्श है। कारगिल युद्ध में ऐसे ही कई सैनिक थे ,जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया। कारगिल युद्ध हमें यह भी बताता है कि सफलता के लिए दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत जरूरी है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि चुनौतियों से घबराने वाले कभी सफल नहीं होते।
मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक रवि रौशन ने कहा-देश के लिए कुछ करने की भावना रखनी चाहिए
मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक रवि रौशन ने कहा कि आज के युवाओं के लिए कारगिल विजय दिवस का संदेश स्पष्ट है। हमें अपने लक्ष्यों को पाने के लिए हमेशा अनुशासन का पालन व कड़ी मेहनत करनी चाहिए। देश के लिए कुछ करने की भावना रखनी चाहिए। शिक्षा में, खेल में, या अपने चुने हुए क्षेत्र में, हमें हमेशा शीर्ष पर पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर दसवीं कक्षा की छात्रा मोना कुमारी ने “कश्मीर की वादी में गूँजे ये तराना है, जो मुल्क के दुश्मन हैं उन्हें मार भगाना है“ गीत की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी। इसके साथ ही नवम की छात्रा ईशा व दसवीं के छात्र प्रिंस और आकाश ने भी देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की।
मौके पर ये बच्चे थे मौजूद
समारोह के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय अध्यापक राजीव कुमार राम ने किया। मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक अर्जुन कुमार, शिव कुमार, वरीय शिक्षक पंकज कुमार, रौशन कुमार, शिल्पी सुमन, अमृता कुमारी, कविता कुमारी के साथ विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
