एबीवीपी डंडारी इकाई का पुर्नगठन वसंत बने नगर अध्यक्ष और दिवेश बने नगर मंत्री
बेगूसराय (डंडारी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई डंडारी का पुर्नगठन हाई स्कूल कल्याणपुर में किया गया, जिसका नेतृत्व बलिया नगर मंत्री दयानिधान गिरि ने किया। नगर अध्यक्ष वसंत कुमार और नगर मंत्री का दायित्व दिवेश कुमार को दिया गया। कार्यकर्ताओ में एबीवीपी उत्तर बिहार के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक मात्र छात्र संगठन है जो छात्र हित के साथ-साथ समाजहित, राष्ट्रहित में कार्य करती है। एबीवीपी का मानना है कि छात्र कल के नही बल्कि आज के नागरिक हैं। एबीवीपी बलिया के नगर मंत्री दयानिधान गिरि ने कहा कि नवगठित इकाई से उम्मीद है कि वो पूरे जोर से डंडारी के छात्रों की आवाज बनकर मुखर रूप से कार्य करेंगे। समाज विद्यार्थी परिषद की ओर आशा भरी निगाह से देखती है।
छात्रों की मांग को उठाएंगे छात्र संगठन के कार्यकर्ता
नगर मंत्री दिवेश कुमार और नगर अध्यक्ष वसंत कुमार ने कहा कि डंडारी में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बहुत जल्द आंदोलन का आह्वान करेंगे। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की गई तो डंडारी में भी डिग्री कॉलेज के लिए एबीवीपी कार्यकर्ता संघर्ष करेंगे। नगर सह मंत्री सुमंत कुमार और नगर कोषाध्यक्ष मंगलेश कुमार ने कहा कि जिस प्रकार एबीवीपी डंडारी के नए टीम की घोषणा की है। हम आगामी दिनों में डंडारी में एबीवीपी का झंडा बुलंद करेंगे।
इन्हें मिला दायित्व
एबीवीपी डंडारी के नए टीम में नगर उपाध्यक्ष अंकित कुमार, नगर सह मंत्री सुमंत कुमार, आदर्श कुमार, नगर कोषाध्यक्ष मंगलेश कुमार, नगर कार्यालय मंत्री राजू कुमार, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख अभिषेक कुमार, नगर मीडिया प्रमुख पाण्डव कुमार, नगर सोशल मीडिया संयोजक कुंदन कुमार, संयोजक हरेराम कुमार, संयोजक दिलकश कुमार, खेलो भारत संयोजक अंकुश कुमार, प्रतियोगी छात्र कार्य प्रमुख रूपेश कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य सचिन कुमार, सुरेंद्र कुमार, चीकू कुमार आदि को दायित्व दिया गया है।
Download App from