बीजेपीएल के माध्यम से बेगूसराय का क्रिकेट काफी आगे जाएगा : राजकुमार सिंह
विजेता को 51 हजार एवं उपविजेता को मिलेगा 25 हजार की इनामी राशि : कमल किशोर
बेगूसराय। बेगूसराय जूनियर प्रीमियर लीग (बीजेपीएल) के ट्रॉफी का अनावरण मुख्य अतिथि मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह एवं महापौर पिंकी देवी ने बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में किया। साथ ही सभी टीम के खिलाड़ियों की जर्सी का लोकार्पण भी किया गया। मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह ने कहा कि बेगूसराय का क्रिकेट बीजेपीएल के माध्यम से काफ़ी आगे जाएगा। आने वाला समय दूर नहीं होगा जब इस मिट्टी का खिलाड़ी आईपीएल जैसे खेल में खेलते नज़र आएगा। विशिष्ट महापौर पिंकी देवी ने कहा कि ये राष्ट्रकवि दिनकर की ऊर्जावान धरती है। यहां के खिलाड़ी में जोश है। कल यहां का खिलाड़ी हमारे देश में अपना डंका बजाये यही हमारी शुभकामना है।
जिले में प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों की कमी नहीं : डॉ मीरा कुमार
बीजेपीएल ब्रांड एंबेसडर डॉ मीरा कुमार ने कहा कि जिले में प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इस आयोजन के माध्यम से बेगूसराय के खिलाड़ियों को उचित मंच मिलेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने कहा कि खिलाड़ी को प्रोत्साहन के लिए विजेता टीम को 51 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए की इनामी राशि मिलेगी।
16 अगस्त को खेला जाएगा उद्घाटन मैच : संजय सिंह
पूर्व महापौर संजय सिंह ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक कदम है। सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि हरेक टीम के लिए जिले के कोने-कोने से फ्रेंचाइज़ी का आना एक अभूतपूर्व कदम है। 16 अगस्त को उद्घाटन मैच खेला जायेगा एवं 15 अगस्त को ज़िला भर में खिलाड़ी का फ्लैग मार्च किया जायेगा। आयोजन महाप्रबंधक राम बिनीत शरण ने कहा कि सभी टीम को अपने ग्रुप की टीम से दो-दो प्रैक्टिस मैच खेलने को मिलेगा। अशोका एकेडमी के चेयरमैन ललन लालित्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का होना बेगूसराय के क्रिकेटर के सपना का साकार होने जैसा है। इस अवसर पर भाग लेने वाली आठ टीम के फ्रेंचाइजी, कोच एवं कप्तान मौजूद थे। बरौनी रिफाइनरी ऑफिसर एसोसिएशन के ओमकार यादव ने कहा कि क्रिकेट फैन को एक बेहतरीन टूर्नामेंट देखने को मिलेगा।