बेगूसराय | सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकाें और लाइब्रेरियन के डॉक्यूमेंट का सत्यापन कल से शुरू होकर 6 अगस्त तक होगा। प्रमाण पत्रों की जांच जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र कंकौल में की जाएगी। इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने एक पत्र जारी किया है। पत्र में बताया गया है कि 1 से 6 अगस्त तक कुल 5834 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी। प्रमाण पत्रों की जांच सुबह 9 बजे से शुरू होगी और शाम 4.30 बजे तक की जाएगी। इसके लिए पांच स्लॉट बनाए गए हैं। सभी स्लॉट डेढ़ घंटे के होंगे।
जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त को उच्च माध्यमिक शिक्षक और लाइब्रेरियन के कुल 170 शिक्षक, 2 अगस्त को माध्यमिक शिक्षक (कुल 586), 3 अगस्त को स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षक (कुल 616), 5 अगस्त को मूल कोटि के उर्दू/बंग्ला/शारीरिक शिक्षक (कुल 544) और 6 अगस्त को मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों (कुल 3918) के प्रमाण पत्रों की जांच होगी। डीपीओ स्थापना रविंद्र कुमार साह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। प्रमाण पत्रों की जांच में सहयोग करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र कंकौल सुबह 8 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंचेंगे।
पढ़िए… कौन सा स्लॉट कितने बजे से होगा
जांच के लिए सुविधाएं आज बहाल होंगी
डीईओ के पत्र के अनुसार, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र कंकौल पर 31 जुलाई तक हर हाल में सभी काउंटर पर इंटरनेट/कम्प्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, बायोमीट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही केंद्र पर एम्बुलेंस की भी तैनाती की जाएगी ताकि इस गर्मी में किसी की तबीयत बिगड़े तो तुरंत उपचार दिया जा सके। नगर निगम से अभ्यर्थियों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने को कहा गया है।
इन पदाधिकारियों नेतृत्व बनाई गई आठ टीम
सभी शिक्षकों की काउंसिलिंग सही तरीके से हो और किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए आठ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में आठ टीमें बनाई गई हैं। जिन बीईओ के नेतृत्व में टीम बनाई गई है उनमें तेघड़ा बीईओ राम उदय महतो, मंसूरचक बीईओ सुनील कुमार राय, गढ़पुरा बीईओ नागेन्द्र प्रसाद, नावकोठी बीईओ राजेन्द्र पांडेय, बलिया बीईओ सुरेन्द्र कुमार पांडेय, खोदाबन्दपुर बीईओ दानी राय, छौड़ाही बीईओ नौशाद आलम, शाम्हो बीईओ अरविंद कुमार के अलावा शाम्हो के कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार शामिल हैं।