बेगूसराय | कारगिल विजय भवन में मंगलवार को जिला पदािधकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, वाहन परिवहन समिति एवं हिट एंड रन से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक करीब 11 बजे हुई। बैठक के ठीक ढाई घंटे बाद दोपहर करीब 1.30 बजे हेमरा रोड में एक सड़क दुर्घटना हुई। यहां कायाकल्प अस्पताल के सामने एक तेज रफ्तार पिकअप ने 4 साल के मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। मासूम पिकअप के अगले भाग से टकराकर करीब 50 मीटर दूर जा गिरा। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग बच्चे काे लेकर कायाकल्प अस्पताल आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
तीन दिन पहले बहन का जन्म हुआ था, मां आइसीयू में भर्ती
जानकारी के अनुसार, बखरी प्रखंड के सलौना घाघरा वार्ड 10 निवासी हरदेव ठाकुर की पत्नी निशा कुमारी ने कायाकल्प अस्पताल में तीन दिन पहले ही एक पुत्री को जन्म दिया था। बच्ची का जन्म ऑपरेशन से हुआ था। ऑपरेशन के बाद से निशा आइसीयू में भर्ती है। इसी कारण हरदेव ठाकुर का 4 वर्षीय पुत्र आरव राज मां के साथ अस्पताल में ही था। मंगलवार की दोपहर वह अस्पताल के सामने स्थित एक दुकान से टॉफी लेने गया था। टॉफी लेकर वह दौड़कर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान हेमरा की ओर से आ रहे पिकअप ने उसे कुचल दिया। आरव इकलौता पुत्र था।