एजेंसी | उत्तराखंड के केदारनाथ में बादल फटने के बाद भारी तबाही की आशंका है। बुधवार रात बादल फटने से सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। ऐसे में केदारनाथ पैदल मार्ग में बादल फटने से करीब 150-200 तीर्थयात्री फंसे हैं। वहीं रुद्रप्रयाग के डीएम सौरभ गहरवार के आदेश पर यात्रा रोक दी गई है।
जानकारी के अनुसार, केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बली के गदेरे में सामने बादल फटा और लैंडस्लाइड भी हुआ है। भारी बोल्डर गिरने से पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। बादल फटने की खबर मिलने के बाद SDRF, जिला पुलिस, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
सीएम धामी ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन सचिव से फोन पर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट
अगले 48 घंटों में उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। इसके लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर, देहरादून जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सभी सरकारी-निजी स्कूल और आंगनाबड़ी केंद्र बुधवार तक बंद रखने का आदेश दिया है।