बेगूसराय(बरौनी)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बुधवार को बरौनी कॉलेज में बरौनी नगर इकाई का पुनर्गठन करके 25 सदस्यीय नगर कमेटी का गठन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार, दक्षिण बेगूसराय के जिला संयोजक अभिषेक कुमार, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यदेव सिंह आदि उपस्थित थे। सबसे पहले स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के तैल्य चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
365 दिन कॉलेज कैंपस में छात्रों की समस्या को लेकर संघर्ष करती रहती है एबीवीपी
विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सभी संगठन से अलग एक अद्वितीय छात्र संगठन है। 365 दिन कॉलेज कैंपस में छात्रों की समस्या को लेकर संघर्ष करती रहती है दूसरी तरफ रक्तदान वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम चलाती है। आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है एवं 50 लाख इसके सदस्य हैं। मौके पर मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा विद्यार्थी परिषद छात्रहित एवं देशहित में काम करती है। कहा कि बेगूसराय के सभी कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई हो इसको लेकर विद्यार्थी परिषद लगातार मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि बरौनी कॉलेज में पीजी सभी विषय की पढ़ाई हो, इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
1 अगस्त से 31 अगस्त तक पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा
दक्षिण बेगूसराय के जिला संयोजक अभिषेक कुमार ने कहा कि बेगूसराय के सभी प्रखंडों में विद्यार्थी परिषद की इकाई का गठन किया जा रहा है। सभी 10+2 में स्कूलों में भी नई इकाई का गठन किया जाएगा। 1 अगस्त से 31 अगस्त तक पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
इन्हें मिला दायित्व
मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुमार झा ने बरौनी नगर की नई इकाई की घोषणा की। इसमें प्रोफेसर चंदन कुमार को नगर अध्यक्ष, प्रियांशु कुमार को नगर मंत्री, नगर सह मंत्री चांदनी कुमारी, अंकित कुमार, सोनू कुमार, चंचल कुमार, अजय कुमार को बनाया गया। कोषाध्यक्ष स्वराज कुमार, कार्यालय मंत्री छोटू कुमार, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख अभिषेक कुमार, मीडिया प्रभारी सुमन कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अभिरंजन कुमार, एसएफडी संयोजक रवि कुमार, सेवा कार्य प्रमुख साहिल कुमार, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख राजू रजनीश, खेलो भारत प्रमुख कृष्णा राज, स्वध्याय मंडल प्रमुख अभिनव कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य गौतम कुमार एवं गोपाल कुमार को बनाया गया।
इसे भी पढ़ें
एबीवीपी से जुड़ने के लिए आज के युवा काफी उत्साहित: कन्हैया कुमार