पटना | बिहार पुलिस में 1 अगस्त से छुट्टी लेने का तरीका बदलने जा रहा है। अब सिपाही से लेकर अधिकारियों तक को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अब तक छुट्टी के लिए आवेदन कागज पर लिखकर देते थे, लेकिन हाईटेक होती जा रही पुलिस के लिए सरकार ने इसे खत्म करने का निर्णय लिया है। अब पुलिस को छुट्टी के लिए एचआरएमएस (ह्यूमन रिर्सोसेज मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर आवेदन करना होगा। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इस नई व्यवस्था का पहले 10 दिन ट्रायल लिया जाएगा। इस दौरान जो भी गड़बड़ियां आएंगी उसे दुरुस्त किया जाएगा। उसके बाद इस व्यवस्था को नियमित कर दिया जाएगा।
पढ़िए, ऐसा क्यों किया जा रहा
बताया गया कि छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से सभी पुलिसकर्मियों पर नजर रखना आसान हो जाएगा। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी। अब सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक एवं समकक्ष तक सभी पुलिस पदाधिकारी, बिहार सचिवालय सेवा के लिपकीय सेवा के सदस्य तथा सचिवालय संवर्ग के कर्मी, अनुसचिवीय पदाधिकारी एवं कर्मी छुट्टी के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करेंगे।
कैसे काम करेगा पोर्टल
सभी पुलिस कर्मियों को एचआरएमएस पोर्टल पर अपनी इम्प्लाई आइडी से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके बाद आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही यह संबंिधत अधिकारी के पास पहुंच जाएगा। प्रदेश में करीब एक लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी हैं।