- उत्क्रमित मध्य विद्यालय रचियाही के प्रांगण में मनाया वन महोत्सव
बेगूसराय । 03 अगस्त 2024 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रचियाही के प्रांगण में बेगूसराय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने पौधारोपण कर पंचायती राज विभाग द्वारा घोषित वन महोत्सव का शुभारंभ किया। इससे पूर्व बीडीओ रविशंकर कुमार विद्यालय के चेतना सत्र में शामिल हुए जहाँ विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने तालियां बजाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार पोद्दार ने माला पहनाकर और पौधा भेंट कर बीडीओ का स्वागत किया।
प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा बेगूसराय
स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय प्रधान ने कहा कि बीडीओ रविशंकर कुमार हमेशा से पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ़ संकल्पित रहे हैं। साथ ही बच्चों से इनका गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने बीडीओ से अनुरोध किया कि अगर उनका सहयोग मिले और पंचायती राज विभाग की योजनाओं का लाभ विद्यालय को मिले तो विद्यालय निश्चित तौर पर विकास की एक नयी गाथा लिखेगा। वहीं वन महोत्सव के महत्व पर बोलते हुए विद्यालय प्रधान ने कहा कि आज हमारा देश खास कर हमारा जिला बेगूसराय प्रदूषण के गंभीर संकट से जूझ रहा है, ऐसे में यह वन महोत्सव निश्चित तौर पर पर्यावरण संरक्षण के मामले में मील का पत्थर साबित होगा और इस अभियान में विद्यालयी बच्चों को भी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
पौधा संरक्षण के लिए बच्चों को शपथ दिलाई
मुख्य अतिथि बीडीओ रविशंकर कुमार ने कहा कि पेड़-पौधों से हमें हमेशा वह सब कुछ मिलता है जिसकी हमें ज़रूरत होती है। हमें ऑक्सीजन, भोजन, औषधि और अन्य आवश्यक संसाधन पेड़-पौधों से मिलते हैं। इस वन महोत्सव का उद्देश्य पौधों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। आप बच्चों को भी चाहिए कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस मानसून अपने आसपास कम से कम दो पौधे अवश्य लगाएं। वहीं उन्होंने बच्चों को अलग-अलग पेड़- पौधों की विशेषता भी बतायी। इसके बाद बीडीओ रविशंकर कुमार ने विद्यालय की बच्चियों और शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय प्रांगण में नीम का पौधा लगाया और बच्चों को इन पौधों की सुरक्षा का शपथ दिलवाया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर रचियाही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, वरीय शिक्षक अवधेश कुमार, मनोज कुमार राय, सियाराम राय, अर्जुन कुमार राय, अभय कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार, विपुल कुमार, रौशन कुमार, कृष्णनंदन पासवान, शिक्षिका पूनम राय, कुमारी अनामिका, स्नेहा कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रीति कुमारी, वीणा सिन्हा आदि मौजूद थे।गौरतलब है कि पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह के आदेश के आलोक में 03 अगस्त से सभी पंचायतों में वन महोत्सव के तहत व्यापक पौधारोपण किया जाना है।
