मुजफ्फरपुर | मुजफ्फरपुर में नहाने के दौरान तीन बच्चे एक के बाद एक वाया नदी में डूब गए। काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव को नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना साहेबगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 24 की है। यहां नहाने के दौरान दो बच्चे वाया नदी में डूबने लगे। वहां खड़े 17 वर्षीय अरमान की नजर जब बच्चों पर पड़ी तो उसने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तीनों नदी में समा गए। मृतकाें की पहचान गुड्डू आलम के बेटे मो. सोहैल उर्फ राजा बाबू (11), मो. अरमुद्दीन आलम के बेटे मो. रमजान (10) और मो. अमजद के बेटे मो. अरमान (17) के रूप में की गई।
घटना की सूचना पर साहेबगंज थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, SI पुनीत कुमार, SI प्रियंका कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। साहेबगंज थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है।