मुंगेर | मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर बकरी फार्म के भीतर तहखाने में चलाई जा रही पांच मिनी गन फैक्ट्रियां पकड़ी। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार के अलावा गोलियां भी बरामद की। मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि मिनी गन फैक्ट्री का संचालक बकरी फार्म का मालिक सर्वेश कुमार और मो. अंगूर पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए।
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली थी कि टेटिया बम्बर में हथियारों की अवैध फैक्ट्री संचालित है। सूचना के आधार पर टीम बनाई गई। टीम ने टेटिया बम्बर में बनैली स्थित सर्वेश कुमार के बकरी फार्म पर छापेमारी की। यहां पुलिस ने हथियार निर्माण में जुटे पांच कारीगरों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार मिले। बकरी पालन फार्म मालिक सर्वेश कुमार और मो.अंगूर दोनों कारीगरों को कान्ट्रैक्ट देकर हथियार का निर्माण करवाता था। पकड़े गए कारीगरों ने बताया कि वे यहां पांचवीं बार हथियार बनाने आए थे।
पुलिस ने इन हथियारों को बरामद किया
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7 देसी पिस्तौल, 5 बेस मशीन, 5 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 9 मैगजीन, 16 अर्द्धनिर्मित मैगजीन,12 कारतूस, 6 मोबाइल सहित काफी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण जब्त किए। एसपी ने बताया कि हथियार निर्माण करते पकड़े गए सभी कारीगरों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी अभियान में खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार के अलावा खड़गपुर थानाध्यक्ष व जिला आसूचना इकाई की टीम तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।