एजेंसी | बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी मो. जाहिद से पूछताछ चल रही है। 51 वर्षीय मो. जाहिद बेगूसराय के भगवानपुर के बनहरा खिजिरचक के वार्ड नंबर 18 नूरपुर का रहने वाला है। पटना पुलिस की विशेष टीम ने उसे कोलकाता के बाऊ थाने के 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट से गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। अभी तक की जानाकरी के अनुसार, उसने बहनोई और उसके परिवार को फंसाने के लिए धमकी भरा ईमेल सीएमओ को भेजा था।
पारिवारिक विवाद के कारण बहनोई ने बहन को छोड़ दिया था
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपी जाहिद से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में आराेपी ने बताया कि उसकी बहन की शादी बेगूसराय में हुई थी। पारिवारिक विवाद के कारण बहनोई ने बहन को छाेड़ दिया था। इसी कारण वह बहनोई और उसके परिवार को फंसाना चाहता था। धमकी भरे ईमेल के साथ उसने बहनोई और परिवार के लोगों का माेबाइल नंबर तक डाल दिया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए बहनोई और अन्य सदस्यों काे पटना बुलाया। मोबाइल की भी जांच की गई। इसमें आरोपी के बहनोई या फिर बहनोई के परिवार के किसी सदस्य की संलिप्तता सामने नहीं आई है।
जाहिद ने 16 जुलाई को ही अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा था ईमेल
आरोपी मो. जाहिद ने 16 जुलाई को अलकायदा ग्रुप के नाम से सीएमओ को धमकी भरा ईमेल भेजा था। इसमें सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। मेल achw700@gmail.com आईडी से भेजा था। हालांकि, मामला 2 अगस्त को तब प्रकाश में आया जब पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जाहिद को 5 अगस्त को कोलकाता से गिरफ्तार किया। मो. जाहिद कोलकाता में वर्षों से पान की दुकान चलाता है।
जाहिद के पिता प्रत्येक शुक्रवार को नमाज पढ़ने कोलकाता से बेगूसराय आते थे
भगवानपुर के बनहरा खिजिरचक के वार्ड नंबर 18 नूरपुर के लोगों ने कहा कि मो. जाहिद काफी समय से यहां नहीं आता है। उसके परिवार का कोई सदस्य यहां नहीं रहता है। जाहिद के पिता ही कोलकाता जाकर बस गए थे। वे जब तक जिंदा रहे हर शुक्रवार को नमाज पढ़ने कोलकाता से भगवानपुर आते थे। आसपास के लोगों को मो. जाहिद के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है।