काठमांडू (एजेंसी) | नेपाल में एक बार फिर से हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। इसमें हेलीकाॅप्टर में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार को काठमांडू के बाहर नुवाकोट के शिवपुरी के राष्ट्रीय उद्यान में हुआ। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बुधवार दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी और स्याप्रुबेसी जा रहा था। हेलीकॉप्टर क्रैश कैसे हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
चार चीनी नागरिकों की मौत
नेपाल पुलिस के अनुसार, एयर डायनेस्टी के 9एन-एजेडी हेलीकॉप्टर में चार चीनी नागरिक समेत कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में चार चीनी नागरिकों की मौत हुई है। इनमें एक महिला भी थी। पायलट अरुण मल्ला की भी जान चली गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में पुलिस ने दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए। चर्चा यह भी है कि 9एन-एजेडी हेलीकॉप्टर का उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही संपर्क टूट गया था।
24 जुलाई को भी प्लेन क्रैश हुआ था
बताते चलें कि 24 जुलाई, 2024 को भी नेपाल में विमान दुर्घटना हुई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी। काठमांडू से उड़ान भरते वक्त बॉम्बार्डियर CRJ 200 विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था। विमान में भीषण आग लग गई थी।