मुजफ्फरपुर | जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मुन्नी बंगरा कल्याण गांव में कुछ बच्चे यूट्यूब देखकर टॉर्च बम बना रहे थे। इस दौरान विस्फोट होने से 5 बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, ये बच्चे यूट्यूब देखकर बम बना रहे थे। बच्चे माचिस की तीलियों का मसाला निकालकर उसे टॉर्च में भर रहे थे। टॉर्च में मसाला भरने के बाद बैटरी डाल जैसे ही स्विच ऑन किया तो जोरदार धमाका हुआ। धमाके में पांच बच्चे घायल हो गए। इनमें से तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं।
पिता बोले- सूचना दी गई कि बेटा जल गया है
एक घायल बच्चे के पिता रघुवीर यादव ने पुलिस को बताया कि उन्हें सूचना दी गई कि उनका बेटा जल गया है। गांव पहुंचा तो मजमा लगा था। यहां पता चला कि बेटा बम विस्फोट में घायल हुआ है।
एसएसपी बोले- बच्चे खेल-खेल में ऐसा कर रहे थे
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बच्चे यूट्यूब देखकर बम बनाने की कोशिश कर रहे थे। बच्चे खेल-खेल में ऐसा कर रहे थे। घायल बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। गंभीर झुलसे बच्चे का इलाज गायघाट में चल रहा है।