आम रास्ता को अविलंब चालू करे रिफाइनरी प्रबंधन
बेगूसराय। 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बरौनी अंचल परिषद के बैनर तले रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा धत्ता मोड़ से लेकर केशावे विश्वकर्मा मंदिर तक के सड़क को बंद करने के प्रयास के खिलाफ़ आक्रोश मार्च निकालकर विरोध जताया। इस दौरान यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने रिफाइनरी प्रबंधन के खिलाफ़ खूब नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के अंचल संयोजक धीरेंद्र कुमार ने किया।
रिफाइनरी प्रबंधन साजिश के तहत सैकड़ों वर्ष पुराने रास्ते को बंद करना चाहता है : शंभू देवा
युवा नेता निशु वत्स की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए एआईवाईएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभू देवा ने कहा पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से स्थानीय लोग तथा विभिन्न संगठनों के लोग धत्ता मोड़ रास्ते को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, इसके बावजूद रिफाइनरी प्रबंधन साजिश के तहत सैकड़ों वर्ष पुराने रास्ते को बंद करना चाहता है। हमारा संगठन इसे हरगिज़ बर्दास्त नहीं करेगा। धत्ता मोड़ से लेकर केशावे विश्वकर्मा मंदिर तक के सड़क को यथास्थिति बरकरार रखने के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
राहगीर हर रोज हो रहे दुर्घटनाग्रस्त : राकेश
एआईएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव राकेश कुमार ने कहा रिफाइनरी प्रबंधन मनमानी कर रहा है। ईडी अलग-अलग हथकंडा अपनाकर इस आम रास्ते को बाधित रख स्थानीय लोगों को तंग कर रहे हैं। धत्ता मोड़ के रास्ते को जानबूझकर तोड़ दिया गया है जिससे स्थानीय लोग हर रोज दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं तथा परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा ये मामला पेट्रोलियम मंत्री से लेकर भारतीय तेल निगम के कार्यपालक निदेशक, बेगूसराय डीएम समेत विभाग के अन्य संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में है फिर भी इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। धीरेंद्र कुमार एवं शिवम सिंह ने संयुक्त रूप से कहा 9 अगस्त 1942 को जो क्रांति की चिंगारी देश में उठी थी उस चिंगारी से अंग्रेजों का शासन जलकर खाक हो गया था। आज उसी ऐतिहासिक दिन में हमलोग रिफाइनरी प्रबंधन को आगाह करने आए हैं कि चिंगारी को आग का रूप लेने से पहले आम रास्ता को बंद करने की साजिश रोक देना चाहिए। मौके पर रितेश कुमार पासवान, नवीन सिंह, निलेश कुमार, ऋषभ, साजन, जितेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।