बेगूसराय | गांव की समृद्धि से ही देश समृद्ध होगा। नाबार्ड, नेफेड, एसएफजेसी, लीड बैंक, खादी ग्रामोद्योग संघ के माध्यम से 300 शेयर धारक किसानों की कंपनी बनाएंगे। गांव में ही उत्पादित फसल की पैकेजिंग की जाएगी। ई-मार्केटिंग के माध्यम से किसानों को बाजार उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए किसान उत्पादक संगठन खड़ा किया जा रहा है। ये बातें विकास विद्यालय डुमरी, बेगूसराय में आयोजित स्वदेशी जागरण मंच के दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग के अंतिम दिन क्षेत्र संगठक अजय उपाध्याय ने कहीं।
अजय उपाध्याय ने कहा कि युग परिवर्तन का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर ढाई साल पहले अभियान की शुरुआत की थी। हमने अभियान को प्रखंड स्तर पर व्यवस्थित करने की रूपरेखा तैयार की है। विचार वर्ग के अंतिम दिन प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्र संयोजक अमरेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख वंदेशंकर सिंह, प्रांतीय संयोजक रामाशंकर हिमवानी, जिला संयोजक विनोद कुमार, सह संयोजक निरंजन कुमार सिंह मौजूद थे।
आगे क्या : 21 अगस्त को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन और 12 दिसंबर को स्वदेशी संकल्प दिवस

इससे पूर्व चार सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन 21 अगस्त को करने, उत्पादन के क्षेत्र में काम करने वाले 15 से अधिक लोगों को सम्मानित करने व 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वदेशी सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत विद्यालयों में जाकर पत्रक देकर स्वदेशी उत्पाद को अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। वहीं दीपावली से एक सप्ताह पहले से स्वदेशी संदेश अभियान शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही बाबू गेनू के बलिदान दिवस पर 12 दिसंबर को स्वदेशी संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।