पटना | बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों को सोमवार को आइएएस में प्रोन्नति मिली है। आइएएस में प्रोन्नति पाने वालों में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बेगूसराय के एडीएम राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं। कार्मिक एवं लोक शिकायत मंत्रालय ने प्रोन्नति की अधिसूचना जारी की है। अब सामान्य प्रशासन विभाग इन्हें पदस्थापित किए जाने की अधिसूचना जारी करेगा।
2023 की रिक्ति पर इनको मिला प्रमोशन
पहली जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 की रिक्ति पर जिन अफसरों को आइएएस में प्रोन्नति मिली है उनमें मृत्युंजय कुमार, डॉ. नंदलाल आर्या, सुजीत कुमार, रजनीश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, राकेश रंजन, संजय कुमार, शंभू शरण, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, माधव कुमार सिंह, अहमद महमूद, विनायक मिश्रा, सुमन कुमार, कुमार मंगलम, मो. वारिस खान, अखिलेश कुमार सिंह, राजेश भारती और अतुल कुमार वर्मा शामिल हैं। इन सभी को बिहार कैडर ही दिया जाएगा।
प्रमोशन की पूरी सूची यहां देखें:-
