बेगूसराय (बखरी)। बखरी नगर परिषद के अध्यक्ष गीता देवी कुशवाहा स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करने के लिए नगर परिषद कार्यालय नहीं पहुंची। उनके बदले उपमुख्य पार्षद ज्ञानती देवी ने नगर परिषद कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। नगर परिषद अध्यक्ष के नगर परिषद कार्यालय नहीं पहुंचने से तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। गीता देवी कुशवाहा की गिरफ्तारी का भी कयास लोग लगा रहे हैं। विदित हो बखरी में नगर परिषद में फर्जी शिक्षकों की बहाली के मामले में मुख्य पार्षद पर प्राथमिकी दर्ज है। निगरानी विभाग की टीम में जांचोपरांत मामला दर्ज कराया था। निगरानी द्वारा दर्ज दो एफआईआर में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है। इस केस में अग्रिम जमानत के लिए मुख्य पार्षद ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है जिस पर आगामी 20 अगस्त को सुनवाई होनी है।
15 फरवरी 2022 को निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराई
जानकारी के अनुसार, 15 फरवरी 2022 को निगरानी विभाग पटना के पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार मौआर ने बखरी थाना में आवेदन देकर लक्ष्मी कुमारी पिता कमलेश्वरी पासवान, विक्रमपुर थाना बिहपुर के फर्जी प्रमाण पत्र होने की पुष्टि करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। विदित हो के नियोजित शिक्षकों की बहाली नगर परिषद के मुख्य पार्षद के द्वारा किया गया था। बखरी थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 39/2022 में मुख्य पार्षद ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है जिसकी सुनवाई 20 अगस्त को होनी है। इस संबंध में डीएससी बखरी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है। फिलहाल गीता देवी कुशवाहा की गिरफ्तारी की चर्चा जोरों पर है।