बेगूसराय। नर नारायण सिंह प्लस टू स्कूल मंसूरचक के प्रभारी प्राचार्य प्रधानाचार्य पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीडीसी-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद् बेगूसराय को पत्र लिखा है। लिखे गए पत्र में डीईओ राजदेव राम ने कहा नर नारायण सिन्हा + 2 विद्यालय, मंसूरचक के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमाशंकर पंडित पर छात्रों से अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान अवैध वसूली का मामला सत्य पाया गया एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक से को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया इस नोटिस के उपरांत प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अवैध वसूली की बात स्वीकार की। साथ ही जांच रिपोर्ट भी इस बात को सत्यापित करता है । कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान, बेगूसराय, जिला परियोजना प्रबंधक, बेगूसराय एवं जिला परियोजना प्रबंधक बेगूसराय द्वारा संयुक्त रूप से 19 जुलाई 2024 को जांच किया। निरीक्षण में छात्रों से अवैध वसूली करते हुए पाया गया। निरीक्षण प्रतिवेदन में पाई विसंगतियों के आलोक में संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने स्पष्टीकरण समर्पित किया जिसमें स्वीकार किया गया कि छात्रों से 10 रुपया लिया गया है।