- देश के सभी बेटियों के सुरक्षा की गारंटी करे सरकार
बेगूसराय(बीहट)। कोलकाता की डॉक्टर बिटिया तथा मुजफ्फरपुर में नाबालिग छात्रा के रेप व हत्या की घटना से आक्रोशित छात्र युवाओं ने बीहट मध्य विद्यालय से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च तथा प्रतिरोध सभा के माध्यम से पीड़िता बेटियों को अविलंब न्याय देने की मांग की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा नेता निशू कुमार ने किया। प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता एआईवाईएफ के अंचल संयोजक धीरेंद्र कुमार ने की। वहीं प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव राकेश कुमार ने कहा बिहार तथा बंगाल में कानून व्यवस्था की हालात बेहद खराब और चिंताजनक है। प्रतिदिन हो रहे बलात्कार, हत्या, अपहरण से आमलोग डरे हुए हैं। दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनता से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कोलकाता में जूनियर डॉक्टर व मुजफ्फरपुर में नाबालिग छात्रा के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उनके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है,उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी, छात्राओं और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। युवा नेता धीरेंद्र कुमार ने कहा सरकार का काम है कि वो देश के सभी बेटियों के सुरक्षा की गारंटी करें। सरकार अपने बातों और वादों को पूरा करने में विफल है। आरती, अंकिता, दिव्या, सोनी आदि छात्राओं ने कहा कोलकाता, मुजफ्फरपुर सहित देश भर में हुए रेप व हत्या के मामले में पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए। ऐसे सभी मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए तथा पीड़ित परिजनों के लिए पचास लाख मुआवजे का प्रावधान किया जाए।मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राजकिशोर,काबुल, सुमित, सोनू, सुजीत, शिवम, सत्यम, राजा, अमृत, छोटू, पप्पू कुमार, श्याम बाबू, उमेश सिंह, अशोक रजक, सुनील सिंह, पूर्व मुखिया रामाधार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
भाकपा बेगूसराय अंचल परिषद ने निकाला प्रतिरोध मार्च
कोलकाता एवं मुजफ्फरपुर घटना के विरोध में भाकपा बेगूसराय अंचल परिषद ने निकाला प्रतिरोध मार्च निकाला।बढ़ते अपराध पर रोक लगाओ। बलात्कारियों को फांसी दो। अब तक जिसका खून ना खौला, खून नहीं वह पानी है। जैसे गगन भेदी नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। मौके पर भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।