बेंगलुरु | कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सी के रविचंद्रन (63) को हार्ट अटैक आया और चंद सेकंड में उनकी जान चली गई। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बोलते-बोलते कुर्सी से गिरते नजर आ रहे हैं। रविचंद्रन प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “राज्यपाल के अभियोजन के आदेश के खिलाफ कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक एसोसिएशन की ओर से बेंगलुरु प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय, एसोसिएशन के सदस्य और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सी.के. रविचंद्रन का दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर सामने आई। उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में हमारे साथ रहे रविचंद्रन के निधन से बहुत दुख हुआ है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। मैं उनके शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के साथ हूं।
जानिए, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान क्या हुआ
कुर्सी से गिरने से पहले कांग्रेस नेता को एक झटका लगा था। उनके हाथ से माइक और कागज छूट गया था, लेकिन उन्होंने फिर इसे संभाल लिया। इसके तुरंत बाद उन्हें फिर दिल का दौरा पड़ा और वे जमीन पर गिर पड़े।
कर्नाटक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता सीके रविचंद्रन की हार्ट अटैक से हुई मौत#Karnataka | #Congress pic.twitter.com/1pNbvnMTXJ
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) August 19, 2024