बेगूसराय। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बेगूसराय अंचल अंतर्गत कार्यरत तीनों लोकल कमिटी की संयुक्त विस्तारित बैठक गुरुवार को सुरेन्द्र साह की अध्यक्षता में पावर हाउस रोड अवस्थित ब्रह्मदेव राय भवन के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सह बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 5 सितंबर को केन्द्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और बाढ़ समस्या के मद्देनजर राहत, मवेशियों के चारा की अनुपलब्धता में सरकारी लापरवाही के, वास निवास, बिजली की समस्या एवं प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक आदि जनसमस्याओं को लेकर माकपा उतरेगी सड़कों पर और जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी।
आंदोलन को सफल बनाने के लिए किया जा रहा जनसंपर्क
पार्टी सचिव मंडल सदस्य सुरेश यादव ने गरीब जरूरतमंद भूमिहीनों के घर लिए वासगीत का पर्चा, खेतीहर मजदूरों के लिए समाजिक सुरक्षा, केरल के तरह 600 रुपए न्य वेतन, काम चाहने वाले सभी मजदूरों को मनरेगा के तहत साल में 200 दिन काम या बेकारी भत्ता, सभी सरकारी नलकूपों को पुनः चालू करवाने, सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त एवं बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को नो प्रोफिट नो लॉस के अधार पर सस्ते दरों पर बिजली, किसानों की उपज खरीद के लिए सभी गांवों में सरकारी क्रय केंद्र खोलने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद तथा भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं को आंदोलन को सफल बनाने के लिए गांव गांव में व्यापक जनसंपर्क, मिटींग और ग्राम सभा के जरिए 5 सितंबर के दिन प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक को दयानिधि चौधरी , रामाशीष राय, मोहम्मद उस्मान, रामजी पासवान आदि ने भी संबोधित किया।