बेगूसराय। गणेशदत महाविद्यालय में गुरुवार को महाविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव आयोजित किया गया है। इस चुनाव में सर्वसम्मति से डॉ अंजनी कुमार को संघ का अध्यक्ष चुना गया। वहीं डॉ बिपिन कुमार को उपाध्यक्ष एवं डॉ राकेश रोशन को सचिव चुना गया। संयुक्त सचिव के रूप में प्रेम विजय एवं कोषाध्यक्ष के रूप में नवीन कुमार का चयन हुआ। कार्यकारिणी सदस्यत के रूप में सर्वसम्मति से डॉ प्रियंका कुमारी डॉ श्रवसुमी कुमारी, श्री रजनीश कुमार डॉ अनिल कुमार रंजन, डॉ उत्तम कुमार चुने गए। डॉ भूपेंद्र नारायण को संघ का संरक्षक एवं पदेन सदस्य के रूप प्रो देवनीति प्रसाद सिन्हा को चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि कि मैं इस विश्वास और सम्मान के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। बतौर अध्यक्ष मैं सभी सदस्यों की समस्याओं के समाधान का प्रयास करूंगा। आने वाला समय युवाओं का है। वहीं सचिव डॉ राकेश रौशन ने कहा कि हमारे सामने समस्याएं विकट रूप में खड़ी हैं । हमें लड़ना ही होगा। पीएचडी इंक्रीमेंट का मुद्दा हो या एन पीएस अब तक शुरू न होने का। हमें आवाज उठानी ही होगी। निष्क्रियता को समाप्त करने के लिए आंदोलन की आवश्यकता है। चुने गए सभी पदाधिकारियों को महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो राम अवधेश कुमार ने बधाई दी। इस अवसर पर प्रो राजेन्द्र साह, डॉ चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा, श्री कृष्ण कुमार, डॉ अभिषेक कुंदन, प्राध्यापक जिकरुल्ला खान, प्राध्यापक दिनेश कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ अरमान आनंद, डॉ रविकांत आनंद, डॉ ममता सुमन, डॉ प्रतिभा कुमारी, डॉ रामनंदन प्रसाद उपस्थित रहे।
Download App from